Delhi Crime: दिल्ली में हनी ट्रैप गैंग के 3 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, नकली आईडी कार्ड और वर्दी बरामद
दिल्ली की रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने हनी ट्रैप के जरिए लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले तीन फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की, जिसमें आरोपियों के पास से नकली दिल्ली पुलिस आईडी कार्ड और पुलिस यूनिफॉर्म बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये आरोपी भोले-भाले लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर खुद को पुलिसकर्मी बताकर डराते थे और उनसे भारी रकम वसूलते थे। खास बात यह है कि इस गिरोह के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं थी, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिना किसी शिकायत के कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया।
आरोपियों से बरामद किए गए दस्तावेजों और पुलिस वर्दी को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है और उनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। इस गिरफ्तारी से हनी ट्रैप गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


