FSTA Delhi Efforts: व्यापारियों की जीत: फेस्टा की पहल से सदर बाजार की सील दुकानें खुलीं, मेट्रो अधिकारियों के साथ हुई बैठक रंग लाई
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
सदर बाजार के तेलीवाड़ा चौक स्थित पंडित महासिंह कंपलेक्स की सील हुई 198 दुकानों के लिए एक लंबे संघर्ष के बाद राहत की खबर सामने आई है। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (फेस्टा) की पहल और लगातार प्रयासों के चलते शनिवार को इन दुकानों पर लगी सील हटा दी गई और पूरी मार्केट को दोबारा खोल दिया गया। यह कदम व्यापारियों और प्रशासन के बीच संवाद व सहयोग का एक सकारात्मक उदाहरण बन गया।
इस कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब मेट्रो प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों से पंडित महासिंह कंपलेक्स की दुकानों को सील किया गया था। इसके विरोध में फेस्टा के प्रतिनिधियों ने मेट्रो अधिकारियों से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याएं विस्तार से रखीं। फेस्टा की मांग पर मेट्रो ने इमारत का इंजीनियरों से सर्वे कराया, जिसमें कोई गंभीर खतरा सामने नहीं आया। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो प्रशासन ने दुकानों की सील हटाने का निर्णय लिया।
इस सफलता को लेकर मानसिंह कंपलेक्स के व्यापारियों ने फेस्टा के पदाधिकारियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल और कमल कुमार का स्वागत व्यापारियों ने गर्मजोशी से किया।
अपने संबोधन में परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने कहा कि फेस्टा का मूल उद्देश्य हमेशा व्यापारियों की समस्याओं को उठाना और उनके हितों की रक्षा करना रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था प्रशासन और नेताओं से लगातार संपर्क में रहकर व्यापारियों के अधिकारों की पैरवी करती रहती है। उन्होंने सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की और कहा कि यह जीत सामूहिक प्रयासों की सफलता का प्रतीक है।
पम्मा और राकेश यादव ने यह भी जानकारी दी कि अभी मुख्य सड़क की कुछ दुकानों पर सील जारी है, लेकिन इन दुकानों को भी खुलवाने के लिए मेट्रो अधिकारियों से बातचीत जारी है। जिन दुकानों की इमारतें सुरक्षित पाई जाएंगी, उन्हें जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय दिया और भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज की। पंडित महासिंह कंपलेक्स के व्यापारियों में तरुण कौशिक, सौरभ गुप्ता, अमनदीप सिंह, इंदर सिंह नुरुल, धीरेंद्र कुमार, मेघा कौशिक, विनोद जैन, अक्षय सहित सैकड़ों दुकानदार उपस्थित रहे। सभी ने फेस्टा के प्रयासों की सराहना की और भरोसा जताया कि भविष्य में भी संगठन इसी तरह उनकी आवाज बनकर काम करता रहेगा।


