नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रप्रति पद को लेकर हुए चुनाव के नतीजे (US Election 2024) सामने आ गए हैं। नतीजों (US Election Results 2024) में जहाँ रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीत दर्ज़ की है, वही डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को निराशा हाथ लगी है। हालाँकि नतीजों से पहले कमला हैरिस को एक मजबूत उमीदवार माना जा रहा था और उनकी जीत को लेकर भी तमाम तरह के दावे किए जा रहे थे, लेकिन चुनावी नतीजों ने उन तमाम दावों को झूठा साबित किया है। डोनाल्ड ट्रम्प को मिली शानदार जीत पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी उन्हें बधाई दी है।
ट्रम्प ने दोपहर 1 बजे तक निर्णायक 277 इलेक्टोरल वोट हासिल कर अपनी बढ़त पक्की कर ली थी। अंतिम परिणामों के अनुसार उन्होंने कुल 306 इलेक्टोरल वोट प्राप्त किए। वहीं हैरिस 232 वोटों पर रुक गई। इस हार के बाद राजनीतिक विश्लेषकों ने हैरिस की हार के पीछे संभावित कारणों पर मंथन शुरू कर दिया है। खासकर जब शुरुआती चरणों में उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा था।
डोनाल्ड ट्रंप पहली बार 2016 में राष्ट्रपति चुने गए थे, जब उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) को हराया था और अमेरिका (America) को फिर से महान बनाने की कसम खाई थी। वे 2020 में वैश्विक कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic) के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन से चुनाव हार गए थे, लेकिन 2024 में व्हाइट हाउस पर उनका फिर से ‘कब्जा’ हो गया है।
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा यह अमेरिका के इतिहास का सबसे महान सियासी पल है। इसके सााथ ही डोनॉल्ड ट्रंप ने पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण देते हुए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और परिवार को धन्यवाद दिया।


