Delhi MCD: दिल्ली MCD में अंडर हिल रोड विवाद: AAP ने BJP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आज “आप” पार्टी के मुख्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए दिल्ली के नेता ने कल हुई MCD की स्टैंडिंग कमेटी बैठक में “अंडर हिल रोड” के एजेंडे पर तीखी आलोचना की। यह मामला 2004 से विवादित चल रहा है और कोर्ट में भी लंबित रहा। बताया गया कि इस प्रॉपर्टी का असली खसरा नंबर 11,800 गज है, लेकिन इसे गलत तरीके से 5,400 गज दिखाया गया और इसे लेआउट प्लान में शामिल कर पास कराने की कोशिश की गई।
असली जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि 2021 में नॉर्थ MCD ने इसी प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन भाजपा के मेयर और स्थायी समिति अध्यक्ष ने इसे पास करा दिया। अब जब बंदरबांट में गड़बड़ सामने आई, तो कल की स्थायी समिति बैठक में इसे फिर से रिजेक्ट करना पड़ा।
AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि इस प्रोजेक्ट में भारी लेनदेन हुआ, जिसमें मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन तक शामिल हैं। उनका कहना है कि भाजपा कर्मचारियों की मांगों, सफाई व्यवस्था और मच्छरजनित बीमारियों जैसी समस्याओं की परवाह नहीं करती, लेकिन प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुँचाने में सबसे आगे है।
AAP ने इस घटना को भाजपा में भ्रष्टाचार की परंपरा बताया और कहा कि यह केवल हाल की घटना नहीं, बल्कि 15 साल पहले भी निगम में भ्रष्टाचार हुआ था और अब फिर वही दोहराया गया।


