Siraspur murder case: दिल्ली के सिरसपुर में नाबालिग की हत्या का मामला 4 घंटे में सुलझा, एक नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली, 22 जनवरी 2026: दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ जिले ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरसपुर इलाके में 17 वर्षीय नाबालिग की सनसनीखेज हत्या के मामले को महज चार घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस मामले में कानून का उल्लंघन करने वाले एक नाबालिग सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि हत्या में इस्तेमाल किया गया एक चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना 21 जनवरी 2026 की शाम करीब 7:30 बजे की है। पीड़ित आर (17 वर्ष) सिरसपुर के राणा पार्क स्थित छत घाट पार्क में अपने दोस्तों के साथ अलाव के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान 6 से 7 युवकों का एक समूह वहां पहुंचा और बिना किसी उकसावे के पीड़ित और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब हमलावरों में से तीन ने चाकू निकाल लिए।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित शुरुआत में दो हमलावरों के चाकू के वार से खुद को बचाने में सफल रहा, लेकिन इसी बीच एक आरोपी ने उसकी बगल और पसलियों के बीच सीने के बाईं ओर गहरा चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित के शरीर से अत्यधिक खून बहने लगा और सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित को उसके दोस्त तुरंत बीएसए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में बीएसए अस्पताल में एमएलसी नंबर 727/26 दर्ज किया गया।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, विशेष क्राइम टीम और पीएस समयपुर बादली की टीम मौके और अस्पताल पहुंची। इस मामले में थाना समयपुर बादली में एफआईआर नंबर 70/2026 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने फोरेंसिक जांच, आसपास के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
पुलिस ने अपराध के बाद आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की तकनीकी जांच के जरिए पूरी दिल्ली में रातभर छापेमारी की और एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अजय उर्फ बिंदी (20), सन्नी उर्फ भटूरा (19), सूरज (18), राजू उर्फ बंगाली (19) और एक नाबालिग शामिल है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्य आरोपी अजय उर्फ बिंदी पहले भी आपराधिक मामले में शामिल रह चुका है।
पूरी कार्रवाई एसएचओ समयपुर बादली शैलेंद्र सिंह जाखड़ के नेतृत्व में की गई, जो एसीपी/एसपी बादली श्री रवि नंदन बीएम के मार्गदर्शन, डीसीपी आउटर नॉर्थ जिला श्री हरेश्वर स्वामी, आईपीएस की देखरेख और जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नॉर्दर्न रेंज श्री विजय सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया एक चाकू बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं और इस वारदात में शामिल अन्य साथियों की पहचान के लिए जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष और तेज जांच कर जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।


