Agra Crime: आगरा पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार किए, चोरी की लाइसेंसी रायफल बरामद
Agra Crime: आगरा पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार किए, चोरी की लाइसेंसी रायफल बरामद
रिपोर्ट: राजेश तौमर
धौलपुर से आगरा आकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो अभियुक्तों को थाना कागारौल और एसओजी/सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, ज्वैलरी, नगदी और चोरी की लाइसेंसी रायफल बरामद हुई। गैंग के तीन अन्य सदस्य अभी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, आगरा के थाना कागारौल के अंतर्गत ग्राम मसेल्या जैगारा में 04 अप्रैल की रात चोरों ने एक घर में घुसकर सन्दूक का ताला तोड़ा और 5,70,000 रुपये नकद, सोने-चाँदी के आभूषण और लाइसेंसी रायफल, कारतूस चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी और थाना कागारौल में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया। 17 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, आभूषण, नगदी और चोरी की गई लाइसेंसी रायफल बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Get notified whenever we post something new!
🔶श्री सतीश गोलचा जी, IPS को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई @CPDelhi#DPUpdates pic.twitter.com/luIN3fgeTA
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 22, 2025


