Delhi: बुजुर्गों की सहायता के लिए अन्नदी देवी फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क उपकरण पंजीकरण शिविर
पश्चिमी दिल्ली के नामधारी कॉलोनी, रमेश नगर में अन्नदी देवी फाउंडेशन की चेयरपर्सन दामनि चणडेला के नेतृत्व में बुजुर्गों के लिए एक निशुल्क उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और प्रमुख समाजसेवी हर्ष बन्धु भागी उपस्थित रहे, जिन्हें संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया।
दामनि चणडेला ने बताया कि इस शिविर में जरूरतमंद बुजुर्गों को कान की मशीन, सर्वाइकल बेल्ट, गर्दन दर्द के लिए बेल्ट, व्हीलचेयर, चलने में मदद के लिए वॉकर, टॉयलेट सीट और विभिन्न प्रकार की छड़ियों जैसे उपकरणों के लिए सैकड़ों बुजुर्गों का पंजीकरण किया गया। इन उपकरणों का वितरण शीघ्र ही लाभार्थियों को किया जाएगा ताकि उनके जीवन में सुविधा और राहत लाई जा सके।
मुख्य अतिथि परमजीत सिंह पम्मा ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बुजुर्गों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और उनकी सेवा करना समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदी देवी फाउंडेशन की चेयरपर्सन दामनि चणडेला हमेशा ऐसे समाजसेवी कार्यों में सक्रिय रहती हैं, जो सराहनीय है।
परमजीत सिंह पम्मा और हर्ष बन्धु भागी ने बुजुर्गों की सेवा को समाज की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए सभी से इसे मिलजुल कर करने की अपील की। इस अवसर पर दविंदर सिंह, बिंदिया मल्होत्रा, गौरव जैन, सुरिंदर पाल बिट्टू, सोनू घई, दिव्या गोसाईं सहित कई समाजसेवी भी उपस्थित थे जिन्होंने इस प्रयास को समर्थन दिया।
यह शिविर बुजुर्गों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा। अन्नदी देवी फाउंडेशन की इस पहल से यह संदेश भी जाता है कि बुजुर्गों का सम्मान और सेवा हर समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए।