Delhi Crime Branch: दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हिस्ट्रीशीटर पति की हत्या की गुत्थी, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (एनआर-II) ने एक अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सनसनीखेज मामला एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या से जुड़ा है, जिसमें उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी और एक रिश्तेदार की मदद से हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुँचाया। इसके बाद पत्नी ने दिल्ली के अलीपुर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
हत्या का यह मामला जुलाई 2024 का है, जब मृतक प्रीतम प्रकाश, निवासी अलीपुर, दिल्ली, जो खुद कई संगीन अपराधों में वांछित और घोषित अपराधी था, अचानक लापता हो गया था। बाद में उसका शव हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर थाना क्षेत्र के अगवानपुर गाँव के पास एक नाले में मिला था, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी थी और मामला अनसुलझा रह गया।
इस हत्याकांड की परतें तब खुलीं, जब दिल्ली पुलिस की उत्तरी रेंज-II अपराध शाखा की टीम को अलीपुर थाने के घोषित अपराधी प्रीतम की गुमशुदगी और उसका कोई सुराग न लगने पर संदेह हुआ। निरीक्षक संदीप तुषीर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मैन्युअल और तकनीकी निगरानी शुरू की। इसी दौरान यह सामने आया कि प्रीतम का मोबाइल फोन हरियाणा के जाजी गाँव में सक्रिय है। पुलिस ने तत्काल वहां छापा मारा और फोन इस्तेमाल कर रहे युवक रोहित को गिरफ्तार कर लिया।
शुरुआत में रोहित ने दावा किया कि उसने फोन किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा था, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने कबूल किया कि फोन उसे प्रीतम की पत्नी सोनिया ने दिया था, जिससे उसके विवाहेतर संबंध थे। पूछताछ में रोहित ने खुलासा किया कि सोनिया ने अपने पति प्रीतम की हत्या की सुपारी अपने रिश्तेदार विजय को दी थी, जो उसकी बहन का देवर है। विजय ने जुलाई 2024 में गन्नौर में प्रीतम की हत्या की और शव को नाले में फेंक दिया। इसके बाद सोनिया ने अलीपुर थाने में 20 जुलाई को गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई।
हत्या के बाद विजय ने सोनिया को इंस्टाग्राम पर शव का वीडियो और फोटो भी भेजा था। सोनिया ने प्रीतम की टीएसआर गाड़ी बेच दी और उससे मिले पैसों में से 50,000 रुपये विजय को दिए और कुछ रकम रोहित को। कुछ महीनों बाद उसने प्रीतम का मोबाइल फोन भी रोहित को दिया और कहा कि उसे नाले में फेंक दे।
पुलिस ने सोनिया को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसका पति प्रीतम नशे का आदी था और आए दिन मारपीट करता था। इसी कारण उसने अपने प्रेमी रोहित और बहन के देवर विजय के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
गन्नौर थाना पुलिस के रिकॉर्ड से पुष्टि हुई कि 10 जुलाई 2024 को एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। डीएनए नमूने सुरक्षित रखे गए थे। अब पुलिस डीएनए से मृतक की पहचान की अंतिम पुष्टि की प्रक्रिया में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपी:
- सोनिया (34) — अलीपुर निवासी, मृतक की पत्नी। 16 साल की उम्र में प्रीतम से प्रेम विवाह किया था, जिससे तीन बच्चे हैं। उसके खिलाफ एक अन्य आपराधिक मामला एफआईआर 127/2021 अलीपुर थाने में दर्ज है।
- रोहित (28) — जाजी, सोनीपत का निवासी। दसवीं तक पढ़ा है, टैक्सी चालक रह चुका है। पहले से हत्या, आर्म्स एक्ट आदि के चार गंभीर मामलों में आरोपी रहा है। उसकी शादी अप्रैल 2025 में हुई थी।
पूर्व अपराध रिकॉर्ड:
- प्रीतम प्रकाश: 10 से अधिक मामलों में हिस्ट्रीशीटर, जिनमें डकैती, अवैध हथियार, अपहरण, मारपीट आदि शामिल हैं। उसे पीओ (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था।
- रोहित:
- FIR 57/2016 (IPC 307, 148, 149 आदि) थाना मुरथल, सोनीपत
- FIR 108/2019 (IPC 302, 365, 346 आदि) थाना मोहना, सोनीपत
- FIR 290/2019 (आर्म्स एक्ट), थाना मुरथल
- FIR 79/2024 (शस्त्र अधिनियम), थाना मोहना
वर्तमान में हत्या में शामिल विजय जेल में बंद है, जिसे पुलिस ने एक अन्य चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था।


