Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से फरार हत्यारे अर्जुन कुमार उर्फ भोला को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹1 लाख के इनामी और 2017 से फरार चल रहे हत्यारोपी अर्जुन कुमार उर्फ भोला (31 वर्ष) को भारत-नेपाल सीमा रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन कुमार पर गंभीर आरोप हैं, जिसमें अपनी नाबालिग प्रेमिका की हत्या और नेपाल में एक अन्य हत्या शामिल है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजर में था और तकनीकी एवं मानवीय खुफिया नेटवर्क के माध्यम से उसकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।
घटना की पृष्ठभूमि में सामने आया कि 17 नवंबर 2017 को न्यू अशोक नगर के निवासी पप्पू सिंह ने अपनी आठ वर्षीय बेटी “वाई” के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी अर्जुन कुमार, जो उसी इमारत में किराए के कमरे में रहता था, ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को बेरहमी से मार डाला। उसने चाकू से कई वार किए और गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया। मृतक का शव आरोपी के कमरे से बरामद हुआ।
हत्या के तुरंत बाद आरोपी नेपाल भाग गया था, जहां उसने अपने साथी नौसाद और राशिद के साथ मिलकर एक विवाहित महिला की मां की हत्या की थी। नेपाल की अदालत ने उसे 25 साल की सजा सुनाई थी, लेकिन हाल ही में किसी आंदोलन के दौरान वह जेल से फरार हो गया।
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा (NR-I, प्रशांत विहार) की टीम ने आरोपी की लोकेशन पर लगातार नजर रखी और बिहार-नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी रखी। ASI अजय, HC सोनू, HC अमित, Ct सुरेंद्र, Insp. पंकज ठाकरान, HC त्रिशपाल और HC राजेश की टीम ने विशेष अभियान चलाकर आरोपी को रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया।
अर्जुन कुमार मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौसा के रहने वाले हैं और दिल्ली में सिलाई कारखाने में काम करते थे। पीड़िता और उसका परिवार उसी बिल्डिंग में रहते थे। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने विवाह के प्रस्ताव को ठुकराए जाने के कारण यह नृशंस अपराध किया।
DCP क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा ने बताया, “अर्जुन कुमार उर्फ भोला एक शातिर और खतरनाक अपराधी है, जिसने दिल्ली और नेपाल दोनों जगहों पर नृशंस हत्याएं की हैं। उसे भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर अब कानून के कटघरे में लाया गया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की लगातार प्रयास और खुफिया नेटवर्क की सफलता का परिणाम है।”
आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


