Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने अंतर-राज्यीय ऑटो चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़, 21 लग्जरी कारें बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने अंतर-राज्यीय ऑटो चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़, 21 लग्जरी कारें बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी-एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल (AEKC) ने एक परिष्कृत अंतर-राज्यीय ऑटो चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पंजाब के चार रिसीवरों को गिरफ्तार किया गया है जो चोरी की गई लग्जरी कारों को फर्जी नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ पंजाब में बेचते थे। इस गिरोह से अब तक 21 हाई-एंड लग्जरी कारें जब्त की गई हैं।
टीम ने चोरी की घटनाओं के पैटर्न और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की। पता चला कि यह गिरोह आधी रात को सक्रिय होता है और कुछ ही मिनटों में कार खोलकर चोरी करता है। 7 मई को डीएनडी फ्लाईओवर पर जाल बिछाकर एक फर्जी नंबर प्लेट वाली नीली मारुति बलेनो को रोका गया, जिसमें दो आरोपियों अवतार सिंह उर्फ सनी अरोड़ा और हरप्रीत सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की कार की असली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की बजाय फर्जी आरसी मिली।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में चोरी की कारें बेचते हैं। इनके पास क्रेटा, किया, फॉर्च्यूनर, थार जैसी कई लग्जरी कारें थीं, जिनके इंजन और चेसिस नंबर छेड़छाड़ कर फर्जी कागजात बनाकर बेचा जाता था। इनके अलावा दो अन्य आरोपी परमदीप उर्फ लोटे और मनप्रीत उर्फ बाऊ को भी गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह लगभग ₹4 से ₹5 लाख की कीमत पर चोरी की गई लग्जरी कारें खरीदता है, फिर छेड़छाड़ कर उन्हें असली गाड़ियों की तरह बेचता है। अब तक बरामद कुल 21 गाड़ियां दिल्ली, गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों से चोरी हुई हैं।
अवतः आरोपियों को पुलिस हिरासत में 10 दिन की रिमांड पर लिया गया है और उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई अंतर-राज्यीय वाहन चोरी और फर्जी दस्तावेज के जाल को तोड़ने में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए पूरे गिरोह को भंग कर दिया है।
बरामद गाड़ियों में मारुति बलेनो, हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, मारुति स्विफ्ट, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो जैसी कई हाई-एंड कारें शामिल हैं। चोरी की गई गाड़ियों को फर्जी नंबर प्लेट व दस्तावेज के साथ बेचने वाले चार आरोपी पंजाब के विभिन्न जिलों से हैं, जो पूरे भारत में सक्रिय थे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई organized crime और चोरी की संपत्ति के राज्यों के बीच अवैध व्यापार को रोकने के लिए एक बड़ी कामयाबी है। इस तरह के मामलों को रोकने के लिए पुलिस की सतत निगरानी और सक्रियता जारी रहेगी।
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम के समर्पण और गुप्त सूत्रों की मदद से इस गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिससे दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लग्जरी कार चोरी की घटनाओं में भारी कमी आने की उम्मीद है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर मामले की जांच जारी है।
Get notified whenever we post something new!
🔶श्री सतीश गोलचा जी, IPS को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई @CPDelhi#DPUpdates pic.twitter.com/luIN3fgeTA
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 22, 2025


