Delhi Crime: शूटआउट एट लोखंडवाला से प्रेरित गैंग का सरगना गिरफ्तार
रिपोर्ट, हेमंत कुमार।
दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार फ्लाईओवर पर विशेष बलों के सहयोग से कुख्यात बदमाश सागर उर्फ़ माया को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सागर लंबे समय से इलाके में अपनी सक्रियता बनाए हुए था और 23 साल की कम उम्र में ही 20 से ज़्यादा संगीन वारदातों में शामिल रहा है। गिरफ्तारी के दौरान बदमाश ने विरोध किया और मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे पैर में गोली लगी। उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मौके से पिस्तौल, जिंदा कारतूस और चोरी की स्कूटी बरामद की है, जिससे पता चलता है कि सागर अपने अपराधों के लिए हमेशा हथियारों से लैस रहता था। जांच में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करता और इलाके में वसूलते हुए प्रोटेक्शन मनी से भारी कमाई करता था। पुलिस का कहना है कि सागर का गैंग “शूटआउट एट लोखंडवाला” फिल्म से प्रेरित था और उसने इसी तरह के हथियारबंद अपराधों को अंजाम देने का प्रयास किया।
गिरफ्तारी के बाद इलाके में लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर राहत की सांस ली। अधिकारियों ने बताया कि सागर की गिरफ्तारी से इलाके में अपराध की गतिविधियों पर काफी प्रभाव पड़ेगा। पुलिस अब उसके बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है और कहा है कि जल्द ही पूरी गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।


