Delhi Crime: लाल किला परिसर से 1 करोड़ के सोने के कलश चोरी का मामला, मुख्य आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में आयोजित जैन समुदाय के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हुई करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से मुख्य आरोपी भूषण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी गया एक कलश बरामद किया गया है, जिसमें करीब 760 ग्राम सोना और 150 ग्राम के हीरे, माणिक्य और पन्ना जैसे बहुमूल्य रत्न जड़े हुए हैं। यह कलश जैन समुदाय के दैनिक पूजन का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।
यह घटना 3 सितंबर को लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में हुई थी, जब जैन समुदाय का एक भव्य धार्मिक आयोजन चल रहा था। इस आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। इसी दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति धोती-कुर्ता पहनकर पूजा स्थल पर पहुंचा और बड़ी चतुराई से एक कलश को झोले में छिपाकर बाहर ले गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और लगातार निगरानी के बाद आरोपी को हापुड़ में पकड़ लिया।
पूछताछ में भूषण वर्मा ने खुलासा किया कि उसने सिर्फ एक नहीं, बल्कि तीन कलश चोरी किए थे। पुलिस को अब तक केवल एक कलश ही मिला है, जबकि बाकी दो कलशों की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने कई दिनों तक आयोजन स्थल की रेकी की थी और वह भीड़ में घुलमिलकर सही मौके की तलाश कर रहा था। उसके खिलाफ पहले से भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिल रही है।
दिल्ली पुलिस और हापुड़ पुलिस की संयुक्त टीम अब बाकी कलशों की बरामदगी और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
इस चोरी की घटना ने न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देशभर में जैन समुदाय को झकझोर दिया है। धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हुई इस संगठित चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने अब ऐसे आयोजनों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही है।


