Delhi Crime: जहांगीरपुरी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, मुरादाबाद से दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए एक नृशंस हत्याकांड में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। वारदात के मुख्य आरोपी विशाल और कुलदीप उर्फ टन्नू को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे और हत्या के बाद भागकर मुरादाबाद में छिपे हुए थे। लगातार जमीनी प्रयासों, खुफिया सूचना और तकनीकी विश्लेषण के जरिये आरोपियों का पता लगाया गया और उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
हत्या का मामला और आरोपियों की भूमिका
यह हत्याकांड 17 जून 2025 की शाम को दिल्ली के जहांगीरपुरी में घटित हुआ था, जब 18 वर्षीय बॉबी सिंह उर्फ पीयूष को उसके ही पड़ोसियों द्वारा चाकू मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। उसे गंभीर हालत में बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। शव पर कई चाकू के घाव थे, खासकर जांघों और शरीर के अन्य हिस्सों पर। इस मामले में एफआईआर संख्या 644/2025 को दर्ज किया गया और पांच अभियुक्तों को चिह्नित किया गया।
मृतक के साथ हुए विवाद का कारण था गलियों में तेज गति से स्कूटी चलाने को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश। आरोपी विशाल और कुलदीप अपने तीन अन्य साथियों किशन, यशू उर्फ सन्नाटा और सुरेश उर्फ अप्पू के साथ मिलकर पीयूष से झगड़ने पहुंचे थे। कहासुनी के बाद बात हाथापाई में बदल गई और विशाल व सन्नाटा ने चाकू निकालकर पीयूष को कई बार चाकू मारा। हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
जांच और गिरफ्तारी की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच एनआर-द्वितीय की टीम ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी हर्ष इंदोरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। एसीपी नरेंद्र बेनीवाल की निगरानी में इंस्पेक्टर संदीप स्वामी और उनकी टीम ने कई स्तर पर जांच को आगे बढ़ाया। टीम ने आरोपियों के जान-पहचान वालों, रिश्तेदारों और सहयोगियों की गतिविधियों पर गुप्त निगरानी रखी। विशेष रूप से प्रधान सिपाही नितिन कुमार और नवल ने जमीनी स्तर पर खुफिया नेटवर्क मजबूत किया।
सूचनाओं और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर यह पता चला कि आरोपी विशाल और कुलदीप मुरादाबाद में एक गेस्ट हाउस में छिपे हुए हैं। इसके बाद एक विशेष टीम को मुरादाबाद भेजा गया, जहां आर्य नगर स्थित महारानी गेस्ट हाउस के पास उन्हें दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपियों की पृष्ठभूमि
गिरफ्तार आरोपी विशाल, 22 वर्षीय युवक है जिसने आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और सीसीटीवी तकनीशियन के तौर पर छोटे-मोटे काम करता था। वह पूर्व में 2021 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भी पकड़ा गया था। वहीं कुलदीप उर्फ टन्नू, 31 वर्षीय युवक है, जिसने दसवीं तक पढ़ाई की थी और मुरादाबाद तथा दिल्ली में सीसीटीवी इंस्टॉलेशन का काम करता था। उसे शराब की लत थी और वह अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में आ गया।
दोनों आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 35.1 (C) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस तरह के संगीन अपराधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों को जल्द ही कानून के कठघरे में लाया जाएगा।


