Delhi: साउथ दिल्ली पुलिस ने 101 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए मालिकों को
रिपोर्ट, हेमंत कुमार।
साउथ दिल्ली पुलिस ने गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाकर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा है। शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कुल 101 मोबाइल फोन मालिकों को सुपुर्द किए गए। इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट, सुमित झा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है और इसका मकसद चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की वापसी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में लगभग 400 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। इस अभियान में ओप्रेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, AATS टीम और कई थानों की टीमें शामिल थीं, जिन्होंने तकनीकी सर्विलांस और CCTV फुटेज की जांच करके इन फोन को रिकवर किया। एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने बताया कि फोन की पहचान करने और सही मालिकों तक पहुँचाने में टीमों ने विशेष प्रयास किए हैं।
बरामद मोबाइल फोन का पहला चरण पूरा हो चुका है और 101 मालिकों को उनके फोन वापस कर दिए गए हैं। शेष मोबाइल फोन भी जल्द ही उनके असली मालिकों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि जब भी उनका फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं ताकि उसे ट्रैक किया जा सके और अपराध में इस्तेमाल होने से रोका जा सके।
सुमित झा ने आगे बताया कि भारत सरकार का CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल भी इस प्रक्रिया में मदद करता है। नागरिक अपने गुम या चोरी हुए फोन की रिपोर्ट इस पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। यह पोर्टल चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने में बेहद उपयोगी है, खासकर उन मामलों में जहां फोन का उपयोग अपराध में किया जा रहा हो। इसके अलावा, उन्होंने लोगों को सेकंड हैंड मोबाइल खरीदते समय भी सतर्क रहने की सलाह दी, क्योंकि कई चोरी किए गए फोन सेकंड हैंड मार्केट में बेचे जाते हैं।


