Dwarka Police: द्वारका पुलिस की बड़ी सफलता, 20 मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर वाहन चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की द्वारका जिला टीम ने वाहन चोरी की वारदातों में लंबे समय से सक्रिय एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी चंदन, जो अब तक 20 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है, जून 2025 में चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार, चोरी की गई मोटरसाइकिल (सुपर स्प्लेंडर, रंग VBK, पंजीकरण संख्या DL9SBHXXXX) से संबंधित मामला थाना द्वारका दक्षिण में दर्ज था। इस एफआईआर (संख्या 016160/2025) को दर्ज हुए महीनों बीत चुके थे, और पुलिस लगातार इस अपराधी की तलाश में थी। गुप्त सूचना के आधार पर 25 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने द्वारका सेक्टर-10 इलाके में घेराबंदी की और चंदन को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान चंदन ने स्वीकार किया कि उसने ही यह मोटरसाइकिल चुराई थी। उसकी निशानदेही पर वाहन को रनहोला इलाके से बरामद किया गया। इस गिरफ्तारी से न केवल महीनों पुराना मामला सुलझ गया, बल्कि शिकायतकर्ता को भी राहत मिली।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
चंदन, पुत्र खजान सिंह, मूल रूप से तिलंगपुर कोटला, नांगलोई-नजफगढ़ रोड (थाना रनहोला) का निवासी है। वह बाहरी जिले के रनहोला थाना क्षेत्र का घोषित हिस्ट्रीशीटर है। अब तक उस पर दिल्ली के विभिन्न थानों में 20 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें चोरी, झपटमारी, डकैती और अवैध हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं।
उसके खिलाफ नांगलोई, नजफगढ़, विकासपुरी, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, निहाल विहार, मुंडका और रेलवे पुलिस थानों में वाहन चोरी और अन्य अपराधों से संबंधित केस दर्ज रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड में यह अपराधी बार-बार जेल जाकर भी अपनी आदतों से बाज नहीं आया और चोरी की वारदातों में शामिल होता रहा।
पुलिस टीम की भूमिका
इस गिरफ्तारी में द्वारका दक्षिण थाना पुलिस चौकी सेक्टर-10 की क्रैक टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम का नेतृत्व एसआई नरेश कुमार ने किया, जिसमें एएसआई महावीर, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र और एसआई रजत मलिक शामिल थे। पूरी कार्रवाई इंस्पेक्टर राजेश कुमार साह (एसएचओ द्वारका साउथ), एसीपी किशोर कुमार रेवाला और डीसीपी अंकित सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में की गई।
बरामदगी
-
एक चोरी की मोटरसाइकिल (सुपर स्प्लेंडर, पंजीकरण संख्या DL9SBHXXXX, रंग VBK)
पुलिस का संदेश
द्वारका जिला पुलिस ने कहा है कि अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कानून के तहत हर संभव कदम उठाए जाएंगे। चोरी का शिकार हुए लोगों को भरोसा दिलाया गया है कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है और अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।


