UPI Fraud Prevention: UPI धोखाधड़ी से बचने का मंत्र: साइबर सुरक्षा पर आज की अहम सीख
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आज के दौर में डिजिटल पेमेंट का चलन जितना तेजी से बढ़ा है, उतना ही तेजी से साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं भी सामने आई हैं। खासकर UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से जुड़े फ्रॉड मामलों में इज़ाफा हुआ है। ऐसे में आज का साइबर सुरक्षा विचार बेहद जरूरी है। अगर आप इन सुझावों और उपायों को ध्यान में रखें, तो UPI धोखाधड़ी का शिकार बनने से बच सकते हैं।
सबसे पहले, हमेशा UPI हैंडल की जांच बेहद सावधानी से करें। असली UPI ID का सामान्य फॉर्मेट होता है – username@bankname। यदि स्पेलिंग में थोड़ी सी भी गलती है या उसमें कोई अतिरिक्त अक्षर जोड़े गए हैं, तो यह फ्रॉड का संकेत हो सकता है। जालसाज अक्सर नकली ID बनाकर ठगी करते हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
दूसरी अहम बात – जब भी किसी को पहली बार पैसे भेज रहे हों, तो पहले सिर्फ ₹1 भेजें। इससे आपको पता चल जाएगा कि सामने वाला व्यक्ति या कंपनी असली है या नहीं। कई डिजिटल पेमेंट ऐप जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm आपको पैसे भेजने से पहले रिसीवर का नाम दिखाते हैं, इन्हीं ऐप्स का उपयोग करें और किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
सोशल मीडिया पर भेजे गए UPI लिंक पर कभी भरोसा न करें, खासकर WhatsApp और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर। फ्रॉड करने वाले अक्सर फर्जी ऑफर या खरीदारी के बहाने आपको लिंक भेजते हैं, जिन पर क्लिक करते ही आप अपनी मेहनत की कमाई गंवा सकते हैं।
अब बात करते हैं SEBI द्वारा समर्थित उस नए सिस्टम की, जो अक्टूबर 2025 से लागू होने जा रहा है। इस सिस्टम के तहत अगर आप किसी SEBI-पंजीकृत मध्यस्थ (जैसे ब्रोकर्स या म्यूचुअल फंड कंपनियों) से UPI के जरिए लेन-देन कर रहे हैं, तो आपको एक नया UPI ID फॉर्मेट मिलेगा।
नए फॉर्मेट में हैंडल इस प्रकार होगा: username.category@validBank, जैसे कि abc.brk@validXYZ। यहां .brk दर्शाता है कि ये एक ब्रोकिंग सेवा है, जबकि .mf म्यूचुअल फंड के लिए होगा। जब आप किसी ऐसे वेरिफाइड हैंडल से लेन-देन करेंगे, तो स्क्रीन पर एक हरे रंग का त्रिकोण और एक विशेष आइकन दिखाई देगा, जिससे पता चलेगा कि यह UPI ID सत्यापित है।
SEBI ने NPCI के साथ मिलकर एक नया वेरिफिकेशन टूल भी पेश किया है, जिससे आप QR कोड स्कैन कर या मैनुअल एंट्री से UPI ID और बैंक की डिटेल्स की जांच कर सकते हैं।


