Solar Scam: आज का साइबर सुरक्षा विचार: “ज़रा हटके, ज़रा बचके — Solar Scam से सतर्क रहें!”
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
⚠️ केस 1: Goldcoat Solar Scam (दिल्ली)
ठगी का तरीका:
• फर्जी सरकारी एजेंट बनकर सोलर एनर्जी स्कीम में निवेश का झांसा
• ऊर्जा मंत्रालय से जुड़ा होने का झूठा दावा
• नकली दस्तावेज़ और सोशल मीडिया प्रचार
• भारी रिटर्न का वादा और फर्जी रिव्यूज़ से विश्वास कायम
नुकसान:
• ₹80 लाख (100,000 USDT) की ठगी
• नकली कमाई के रिपोर्ट, झूठे कॉल सेंटर
• रजिस्टर्ड सिम और VoIP से पहचान छुपाई गई
कार्रवाई:
• दिल्ली पुलिस ने Binance की मदद से ठगों को ट्रैक किया
• भारत की सरकारी योजनाओं का नाम लेकर विश्वास जमाया गया
💸 केस 2: बेंगलुरु व्यापारी की दोहरी ठगी
पहली ठगी: ₹1.5 करोड़ का निवेश एक फर्जी सोलर कंपनी में — पैसा गया, लोग गायब
दूसरी ठगी: “QuickMoto Legal Services” नाम की फर्जी रिकवरी एजेंसी ने ₹12.5 लाख और ठग लिए
मुख्य आरोपी:
• तुफैल अहमद उर्फ छोटा मुबारक (27) गिरफ्तार
• फर्जी कॉल सेंटर Zoiper-5 VoIP से संचालित
• “India Legal Services” जैसे नामों से पीड़ितों को गुमराह करता था
• उसका भाई, मुख्य मास्टरमाइंड, दुबई में फरार
🔐 सीख:
✅ सोलर या सरकारी योजनाओं से जुड़े किसी भी निवेश को वेरीफाई करें
✅ क्रिप्टो में लेन-देन करते समय एक्सचेंज ट्रेल की पुष्टि करें
✅ “रिकवरी सर्विस” के नाम पर दूसरी बार शिकार न बनें
📱 आपकी सूझबूझ ही आपकी सबसे मज़बूत फ़ायरवॉल है!


