Thursday, May 22, 2025

Creating liberating content

E-ZeroFIR: I4C की e-Zero...

E-ZeroFIR: I4C की e-Zero FIR पहल: ₹10 लाख से अधिक की साइबर ठगी...

Delhi: दिल्ली के हनुमान...

Delhi: दिल्ली के हनुमान मंदिर में NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सार्वजनिक...

Cyber Safety Tips: इंटरनेट...

Cyber Safety Tips: इंटरनेट ब्राउज़िंग के दौरान बरतें ये सावधानियां, साइबर हमलों से...

Delhi: FESTA ने किया...

Delhi: FESTA ने किया यूजर चार्ज समाप्ति और हाउस टैक्स छूट की घोषणा...
HomeEntertainmentKapkapiii Trailer Released:...

Kapkapiii Trailer Released: तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी की हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ 23 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Kapkapiii Trailer Released: तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी की हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ 23 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

बॉलीवुड में कॉमेडी और हॉरर के अनोखे मिश्रण को लेकर एक बार फिर हलचल मचने जा रही है, क्योंकि अभिनेता तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कपकपी’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मुख्य कलाकार नई दिल्ली पहुंचे, जहां कनॉट प्लेस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया और फैंस से बातचीत की। फिल्म 23 मई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

‘कपकपी’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन दिवंगत निर्देशक संगीथ सिवन ने किया है। यह फिल्म 2023 में आई मलयालम सुपरहिट फिल्म ‘रोमांचम’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्माण जयेश पटेल द्वारा जी स्टूडियोज और ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है, जबकि पटकथा का रूपांतरण कुमार प्रियदर्शी और सौरभ आनंद ने किया है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे ग्रुप पर आधारित है जो एक पुराने, रहस्यमयी घर में रहता है और जहां उन्हें अजीबो-गरीब घटनाओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इन घटनाओं के बीच दर्शकों को भरपूर हंसी भी मिलने वाली है। फिल्म का टोन डरावना जरूर है, लेकिन इसके किरदारों की प्रतिक्रियाएं और हालात दर्शकों को लगातार हंसने पर मजबूर करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुषार कपूर ने बताया, “यह फिल्म लोगों की डर के वक्त होने वाली मजेदार और अजीब प्रतिक्रियाओं को दर्शाती है। इसमें कई ऐसे दृश्य हैं जो भूतिया तो हैं, लेकिन हंसाने वाले भी हैं। हमारा मकसद यही है कि दर्शक डरें भी और हंसे भी।” उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म में प्रेत-बाधित घटनाएं, टिमटिमाती लाइटें, रहस्यमयी आवाजें और किरदारों की पागलपंती मिलकर एक अलग ही अनुभव देंगे।

इस फिल्म की एक और खास बात है कॉमिक जोड़ी तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की वापसी। ‘गोलमाल’ सीरीज़ में अपनी टाइमिंग और केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने के बाद दोनों कलाकार एक बार फिर साथ नज़र आएंगे। इस बारे में तुषार ने कहा, “श्रेयस के साथ मेरी जोड़ी को दर्शकों ने पहले भी पसंद किया है। इस बार भी हमारी केमिस्ट्री फिल्म में एक खास मिठास और मजेदार ऊर्जा लाएगी, जिससे ‘कपकपी’ दर्शकों के लिए और भी खास बन जाएगी।”

निर्देशक संगीथ सिवन की बात करें तो ‘कपकपी’ उनका अंतिम प्रोजेक्ट है, जो उनके निधन के बाद रिलीज हो रहा है। सिवन, जिनकी ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी पागलपन भरी कॉमेडी फिल्में आज भी दर्शकों को गुदगुदाती हैं, उनकी यह फिल्म एक तरह से उनकी विरासत को सम्मान देने वाली है। फिल्म के निर्माता इसे उनकी जॉनर मिक्सअप की शैली की अंतिम श्रद्धांजलि मानते हैं।

‘कपकपी’ न केवल डर और हंसी का अनोखा मिश्रण है, बल्कि यह आज के दर्शकों के लिए एक नया अनुभव भी लाएगी, जो थ्रिल और फन दोनों की तलाश में हैं। 23 मई को सिनेमाघरों में आने वाली यह फिल्म यकीनन इस गर्मी के सीज़न की सबसे चर्चित रिलीज़ में से एक बनने जा रही है।

Get notified whenever we post something new!

spot_img

Create a website from scratch

Just drag and drop elements in a page to get started with Newspaper Theme.

Continue reading

E-ZeroFIR: I4C की e-Zero FIR पहल: ₹10 लाख से अधिक की साइबर ठगी पर तुरंत दर्ज होगी FIR, दिल्ली से हुई शुरुआत

E-ZeroFIR: I4C की e-Zero FIR पहल: ₹10 लाख से अधिक की साइबर ठगी पर तुरंत दर्ज होगी FIR, दिल्ली से हुई शुरुआत रिपोर्ट: हेमंत कुमार देश में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इंडियन...

Delhi: दिल्ली के हनुमान मंदिर में NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सार्वजनिक सुविधाओं का किया उद्घाटन

Delhi: दिल्ली के हनुमान मंदिर में NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सार्वजनिक सुविधाओं का किया उद्घाटन रिपोर्ट: हेमंत कुमार राजधानी के प्राचीन और लोकप्रिय धार्मिक स्थल हनुमान मंदिर में आज दिल्ली न्यू दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष कुलजीत...

Cyber Safety Tips: इंटरनेट ब्राउज़िंग के दौरान बरतें ये सावधानियां, साइबर हमलों से रहें सुरक्षित

Cyber Safety Tips: इंटरनेट ब्राउज़िंग के दौरान बरतें ये सावधानियां, साइबर हमलों से रहें सुरक्षित रिपोर्ट: हेमंत कुमार आज की डिजिटल दुनिया में साइबर हमले हर पल विकसित हो रहे हैं और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी...

Enjoy exclusive access to all of our content

Get an online subscription and you can unlock any article you come across.