राजस्थान में 5 साल का बच्चा 32 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, बचाव अभियान जारी
राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को 5 वर्षीय प्रहलाद 32 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। हादसा दोपहर करीब 1:15 बजे हुआ, जब वह खेत में खेलते समय बोरवेल के पास रखी पत्थर की पटिया से फिसलकर नीचे गिर गया। उसके माता-पिता उस समय खेत के दूसरे छोर पर काम कर रहे थे।बच्चा फिलहाल 32 फीट की गहराई पर बेहोशी की हालत में फंसा हुआ है। उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। एसडीएम छत्रपाल चौधरी के मुताबिक, स्थानीय मशीनों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की योजना बनाई गई है।
पीड़ित के पिता कालूलाल ने बताया कि यह बोरवेल दो दिन पहले ही खोदा गया था, लेकिन इसमें पानी नहीं निकलने के कारण इसे बंद करने का फैसला किया गया था। प्रशासन ने चार जेसीबी मशीनों को राहत कार्य में लगाया है, जबकि डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है।
….


