Begumpur Police Action: बेगमपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट कांड सुलझा चार आरोपी गिरफ्तार, बटनदार चाकू और तीन मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
रोहिणी जिले के थाना बेगमपुर पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए लूट के एक मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस टीम ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बटन वाला चाकू और तीन लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर राजीव रंजन, एसएचओ बेगमपुर के नेतृत्व में और एसीपी बेगमपुर श्री सार्थक त्यागी के पर्यवेक्षण में की गई।
मामले की शुरुआत 13 दिसंबर 2025 को हुई, जब पीएस बेगमपुर में लूट की सूचना प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ दिल्ली के दीप विहार जा रहा था, तभी चार युवकों ने जबरन उन्हें रोककर तीन मोबाइल फोन लूट लिए। इस शिकायत के आधार पर थाना बेगमपुर में एफआईआर नंबर 717, धारा 309(4), 309(6) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। एएसआई जोगिंदर, हेड कांस्टेबल सुनील और अमरजीत तथा कांस्टेबल कुशल और मोनू की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों मनोज, दीपक और कृष्ण को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक बटनदार चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और एक अन्य नाबालिग सह-आरोपी सीसीएल ‘एस’ के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने बताए गए ठिकाने से नाबालिग को भी पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर तीसरा लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी से कुल सात आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज पुत्र जवाहर लाल, उम्र 18 वर्ष, निवासी बेगम विहार बेगमपुर, जो सब्जी बेचने का काम करता है; दीपक पुत्र राजकुमार, उम्र 18 वर्ष, निवासी बेगम विहार बेगमपुर, जो प्रेस का काम करता है; और कृष्ण पुत्र रोशन लाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी बेगम विहार बेगमपुर के रूप में हुई है। चौथा आरोपी एक नाबालिग है, जिसे सीसीएल ‘एस’ के रूप में दर्शाया गया है।
पुलिस के अनुसार, इस सफलता से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित कड़ियों को भी खंगाल रही है।


