Ek Ped Maa Ke Naam: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से हरित संदेश, कुलजीत सिंह चहल ने लक्ष्मीबाई नगर में किया विशेष वृक्षारोपण
रिपोर्ट, हेमंत कुमार।
नई दिल्ली। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित होकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने रविवार को लक्ष्मीबाई नगर स्थित पालिका ग्राम, एनडीएमसी फ्लैट्स में विशेष वृक्षारोपण अभियान #EkPedMaaKeNaamOnSunday का नेतृत्व किया। इस अभियान में आवासीय कल्याण समिति के सदस्य, स्थानीय निवासी और एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी मां के नाम पर पौधे लगाए और उनके संरक्षण व देखभाल की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पीपल, चंपा, नीम, अशोक सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि यह अभियान हर रविवार नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है, ताकि नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति निरंतर जागरूकता बनी रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि यह पहल केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह माताओं के प्रति सम्मान और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भावनात्मक प्रतीक है। मां के नाम पर लगाया गया प्रत्येक पौधा आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस अभियान में नागरिकों, छात्रों और सरकारी व निजी संस्थानों को जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एनडीएमसी ने पर्यावरण संरक्षण को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, कोरिया, मॉरीशस, नीदरलैंड्स, पोलैंड, श्रीलंका, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया, लिथुआनिया और रूस सहित 20 से अधिक देशों के दूतावास परिसरों में भी वृक्षारोपण कराया है। इससे न केवल हरियाली बढ़ी है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश भी गया है।
कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि एनडीएमसी के उद्यान विभाग द्वारा एक वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसके तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को हर रविवार नियमित रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर इस तरह के छोटे प्रयास करे, तो प्रदूषण कम करने और शहरों को हरित व स्वस्थ बनाने में बड़ा योगदान दिया जा सकता है।
इस दौरान उपाध्यक्ष ने पालिका ग्राम आवासीय परिसर का निरीक्षण भी किया और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रैंप सुविधा, बाउंड्री वॉल व गेट की मरम्मत तथा सीपेज की समस्या के समाधान को लेकर भवन अनुरक्षण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी की हरित और नागरिक-केंद्रित पहलें यह साबित करती हैं कि शहरी हरियाली स्वच्छ, स्वस्थ और रहने योग्य शहरों के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। ‘विकसित भारत @2047’ के विजन से प्रेरित होकर एनडीएमसी पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और नागरिकों के जीवन स्तर में निरंतर सुधार के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।


