Baba Chaitnayanand Arrest: 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी बाबा गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस ने 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के गंभीर आरोपों में घिरे तथाकथित बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। बाबा के पाखंडी और अपराधी कारनामों का खुलासा होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी न केवल धार्मिक चोला ओढ़े हुए था, बल्कि लोगों को गुमराह करने और अपने प्रभाव का झूठा प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के फर्जी आई-कार्ड और विजिटिंग कार्ड तैयार कर रखे थे।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बाबा चैतन्यानंद अपने अनुयायियों और लोगों को यह विश्वास दिलाता था कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ा हुआ है। इस दावे को पुख्ता करने के लिए उसने फर्जी पहचान पत्र बनवाए। बरामद विजिटिंग कार्ड में से एक में उसने खुद को संयुक्त राष्ट्र का स्थायी राजदूत बताया है, जबकि दूसरे कार्ड में उसने खुद को ब्रिक्स का सदस्य और इंडियन स्पेशल एनवॉय दर्शाया है। इन नकली पहचान पत्रों का इस्तेमाल वह लोगों को प्रभावित करने और अपने खिलाफ कार्रवाई से बचने के लिए करता था।
डीसीपी दक्षिण-पश्चिम अमित गोयल ने बताया कि बाबा की तलाश में पुलिस की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार सक्रिय थी और हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। आखिरकार कल रात पुलिस को सफलता मिली और बाबा को आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि बाबा की गिरफ्तारी के समय उसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक आईपैड बरामद हुआ है। इन उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किससे संपर्क में था और किन लोगों को गुमराह कर रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा हर दिन अपना ठिकाना बदल देता था और अधिकतर समय मथुरा, वृंदावन और आगरा में घूमता रहता था।
फिलहाल आरोपी को दिल्ली लाया गया है और उसे अदालत में पेश कर पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान न सिर्फ छेड़छाड़ के मामले बल्कि बाबा के फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जाएगी।


