Cyber Crime India: “जागरूक रहें, साइबर ठगों से बचें — आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी ढाल है।”
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
भारत में साइबर अपराधियों के सक्रिय गढ़ों जैसे जामतारा, मेवात, सूरत और मुंबई से संचालित गिरोह बेहद चतुर और मनोवैज्ञानिक तौर-तरीकों से लोगों को जाल में फँसाते हैं। आइए समझते हैं इनकी चालबाजियाँ:
Jamtara: Phishing का गढ़
Fake calls: बैंक/KYC अपडेट के बहाने OTP, PIN, कार्ड डिटेल मांगते हैं
Credit Card Reward Scams: Google Form से जानकारी लेकर खाते खाली
Fake APKs: सरकारी योजना या फ्री गिफ्ट के नाम पर malware इंस्टॉल कराते हैं
फोन मिररिंग: एक बार access मिलते ही फोन उनके कंट्रोल में
नेटवर्क: कॉल सेंटर स्टाइल ऑपरेशन, गरीब ग्रामीणों के SIM और खातों का दुरुपयोग
Psychological Tricks:
Fear (SIM बंद), Greed (रिवार्ड्स), Urgency (फौरन करो), Trust (सरकारी अफसर बनकर)
Mewat: Sextortion और Online Traps
Sextortion: फेक महिला प्रोफाइल से वीडियो चैट, फिर ब्लैकमेल
Fake Ads: सस्ते मोबाइल/शराब के विज्ञापन, एडवांस पेमेंट के बाद गायब
Job Scams: WhatsApp/Telegram से निवेश के बहाने ठगी
KYC Fraud: फेक ऐप्स से फोन कंट्रोल, खाते से पैसे गायब
SIM misuse: गरीब स्थानीय लोगों के नाम पर चल रहे फर्जी खाते
Psychological Tricks:
Fear (पुलिस केस), Greed (लॉटरी/बिज़नेस), Urgency, Trust (आर्मी/सरकारी बनकर)
I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) ने मेवात को हाई-रिस्क जोन घोषित किया है।
Surat: मनी लॉन्ड्रिंग का अड्डा
600+ mule accounts: ठगी का पैसा विदेशों में भेजा जाता है
₹1,455 करोड़ से अधिक की laundering — कनेक्शन क्यूबा, मलेशिया, थाईलैंड तक
Locals को ₹8 लाख तक की कमीशन: अपनी identity देने पर
Mumbai: हाई-प्रोफाइल टारगेटिंग
Digital Arrest Scam: खुद को पुलिस/ED बताकर डराते हैं, फिर ‘सुरक्षित’ खाते में पैसे मांगते हैं
Stock Market Scams: नकली टिप्स या फर्जी इन्वेस्टमेंट से ठगी
Telegram Extortion: पुलिस बनकर वीडियो कॉल, फिर डराकर पैसा वसूलना
कभी भी OTP, PIN, कार्ड डिटेल, या ऐप लिंक किसी से शेयर न करें
अनजान नंबर से आए कॉल या वीडियो कॉल से सावधान रहें
सरकारी योजना के नाम पर APK/एप्स डाउनलोड न करें
“अभी करो” या “तत्काल भुगतान” जैसी मांगों को इग्नोर करें
पुलिस या सरकारी अफसर कभी कॉल पर बैंक डिटेल नहीं मांगते


