Delhi Crime: बदरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 82 चोरी के मोबाइल के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, नेपाल और बांग्लादेश जा रही थी खेप
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले की बदरपुर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय एक शातिर मोबाइल चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी रमेश उर्फ लल्लू और उसके एक साथी देव को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 82 चोरी के मोबाइल फोन, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह गैंग चुराए गए मोबाइल फोन को नेपाल और बांग्लादेश तक सप्लाई कर रहा था।
पूरे मामले की पुष्टि करते हुए साउथ ईस्ट जिला की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने जानकारी दी कि बदरपुर थाने का सक्रिय बैड कैरेक्टर रमेश उर्फ लल्लू काफी समय से मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल फोन की बड़ी खेप लेकर आली गांव के पास एनटीपीसी रेलवे लाइन की ओर जा रहा है और उसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है।
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर नीले रंग का बैग लिए एक संदिग्ध को रोका। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, साथ ही बैग से कुल 82 मोबाइल फोन बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी रमेश उर्फ लल्लू ने कबूल किया कि वह और उसके साथी सार्वजनिक वाहनों में यात्रा कर रहे लोगों से मोबाइल फोन चोरी करते थे। चोरी किए गए मोबाइल को एकत्र कर जब संख्या 400 से 500 तक पहुंच जाती थी, तो यह खेप नेपाल और बांग्लादेश भेज दी जाती थी, जहां इनकी ऊंचे दामों पर बिक्री होती थी।
पुलिस ने रमेश की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी देव (उम्र 20 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास जो हथियार मिला, वह भी उसके साथियों ने उसे सुरक्षा के तौर पर दिया था, ताकि वह मोबाइल फोन की खेप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सके।
बदरपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई से सात अलग-अलग चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा भी किया जा रहा है। बरामद मोबाइल फोन के मालिकों की पहचान कर उन्हें उनके डिवाइस सौंप दिए गए हैं। जिन लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिले, उन्होंने दिल्ली पुलिस का आभार जताया और बदरपुर थाने की त्वरित कार्यवाही की सराहना की।
इस पूरी कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि राजधानी में मोबाइल चोरी करने वाले गैंग अब केवल स्थानीय नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा बन चुके हैं। बदरपुर थाना पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ से इस प्रकार का एक बड़ा गिरोह कानून के शिकंजे में आ सका है।


