Delhi: महिला आयोग अध्यक्ष विजया रहाटकर से मिला शिक्षक दिवस समिति का प्रतिनिधिमंडल, महिलाओं के मुद्दों पर संवेदनशीलता की सराहना
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस आयोजन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल विजय गौड़ के नेतृत्व में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया किशोर रहाटकर से शिष्टाचार भेंट के लिए मिला। बैठक में महिलाओं के मुद्दों के प्रति आयोग की संवेदनशीलता की खुलकर प्रशंसा की गई और आयोग की नीतिगत पहलों को सामाजिक बदलाव का आधार बताया गया।
विजय गौड़, जो भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने महिला आयोग की राष्ट्रीय महा सुनवाई के प्रयासों को ‘नींव का पत्थर’ करार देते हुए कहा कि आयोग ने महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण को नई दिशा दी है। इस मौके पर उन्होंने विजया रहाटकर को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस नशीली दवाओं के खिलाफ निर्णायक अभियान चला रही है। दिल्ली पुलिस ने नशे के व्यापार को जड़ से खत्म करने और समाज को सुरक्षित बनाने के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई है।
विजय गौड़ ने बताया कि इसी भावना से प्रेरित होकर अगस्त के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर भव्य शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन देश की 7 प्रमुख विश्वविद्यालयों, 40 कॉलेजों और प्रतिष्ठित सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों के सहयोग से संपन्न होगा। कार्यक्रम का केंद्र-बिंदु महिलाओं के प्रति हिंसा रोकथाम और नशा मुक्ति अभियान रहेगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने महिला आयोग अध्यक्ष को आयोजन में प्रमुख भागीदारी के लिए आमंत्रित किया और आयोग के साथ ‘प्रिंसिपल पार्टनरशिप’ स्थापित करने का प्रस्ताव भी दिया। आयोजन के तहत राष्ट्रीय विचार गोष्ठी, छात्र-छात्राओं की नुक्कड़ नाटक राष्ट्रीय प्रतियोगिता और शोध पत्र प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित होंगी।
प्रतिनिधिमंडल में विजय गौड़ के साथ डॉ. पारुल शर्मा (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, डीपीएसआरयू), डॉ. जितेन्द्र मुंजाल (एनएसएस समन्वयक, डीपीएसआरयू), डॉ. सायन चटर्जी (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, जीजीएसआईपीयू), अधिवक्ता रितु दुबे (न्याय बोध फाउंडेशन), कमलेश शर्मा और डॉ. नीरजा चतुर्वेदी (भागीदारी जन सहयोग समिति) मौजूद रहे। साथ ही डीपीएसआरयू की एनएसएस स्वयंसेवक कुमारी प्रिया शर्मा, जसप्रीया और दिव्यांशी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं।
बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और आयोजनों में महिला आयोग की सक्रिय भूमिका की उम्मीद जताई गई। यह आयोजन सामाजिक मुद्दों के प्रति युवा वर्ग को जागरूक करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।


