Delhi Crime: दिल्ली में सेंधमारी गैंग का पर्दाफाश, कॉन्स्टेबल पर हमला कर भाग रहे थे आरोपी, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय सेंधमारी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो राजधानी के विभिन्न इलाकों में सुबह के समय सुनसान घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। ये सभी आरोपी दिल्ली के बाहर से आकर शहर में वारदातें करते थे और फिर होटल में रुककर वापस लौट जाते थे।
बीती गुरुवार रात, साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में गश्त के दौरान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल करतार सिंह यादव ने संदिग्ध रूप से जा रही एक बाइक पर तीन युवकों को देखा। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इस पर कांस्टेबल करतार सिंह ने भी अपनी बाइक से करीब 5 किलोमीटर तक पीछा करते हुए उन्हें हौज खास तक खदेड़ दिया।
हौज खास विलेज कॉलोनी में तीनों बदमाश जब बाइक लेकर अंदर घुसे, तो करतार सिंह ने अपनी बाइक से उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गिर गए। लेकिन जैसे ही कांस्टेबल ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, बदमाशों ने सेंधमारी के औजारों से उन पर हमला कर दिया। जान का खतरा देखते हुए कांस्टेबल ने अपनी सर्विस पिस्टल निकालकर पहले हवाई फायरिंग की, फिर जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली मारी।
शोर सुनकर कॉलोनी के गार्ड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह खासतौर से उन घरों को निशाना बनाता था जहां ताले लगे होते या परिवार बाहर गया होता। ये सुबह 4 बजे से पहले ही वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये अपराधी दिल्ली के बाहर से आते थे और चोरी करने के लिए शहर में होटल में ठहरते थे। सेंधमारी के बाद जल्द ही शहर छोड़ देते थे जिससे इनकी पहचान मुश्किल हो जाती थी। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इस गिरोह ने दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं।
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने इस ऑपरेशन को दिल्ली पुलिस की सतर्कता और तेजी से कार्रवाई का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि इलाके में लगातार शिकायतों को देखते हुए 3 बजे से सुबह 7 बजे तक गश्त बढ़ा दी गई थी, जिसका सकारात्मक नतीजा सामने आया है।
फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। पुलिस इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।


