Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया, दो तस्कर गिरफ्तार – 446 ग्राम स्मैक बरामद, कीमत 2 करोड़ रुपये
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 446 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक/हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कैसे हुआ ऑपरेशन
माननीय उपराज्यपाल दिल्ली के निर्देश और “नशा मुक्त दिल्ली” अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपराध शाखा की एनआर-II टीम को 19 अगस्त 2025 को खुफिया सूचना मिली कि हरदेव नगर, बुराड़ी इलाके का रहने वाला एक युवक ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर आने वाला है। एसीपी नरेंद्र बेनीवाल के पर्यवेक्षण और इंस्पेक्टर संदीप स्वामी की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने तुरंत जाल बिछाया और आरोपी सौरव उर्फ आर्यन (29 वर्ष) को धर दबोचा।
तलाशी में उसके पास से 446 ग्राम स्मैक/हेरोइन मिली, जो व्यावसायिक मात्रा में आती है। इसी आधार पर अपराध शाखा थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
पूछताछ में खुलासा – महिला सरगना गिरफ्तार
सौरव से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि वह यह खेप सुरेखा उर्फ शन्नो (52 वर्ष) से लेता था। शन्नो पहले अवैध शराब और चरस-गांजा बेचने के धंधे में भी पकड़ी जा चुकी है। कई बार जेल जा चुकी यह महिला अब अपने बेटे के साथ स्मैक की सप्लाई नेटवर्क चला रही थी। पुलिस ने 21 अगस्त 2025 को उसे उत्तम नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों का बैकग्राउंड
-
सौरव उर्फ आर्यन – केवल सातवीं तक पढ़ा है। पहले कई स्नैचिंग और डकैती के मामलों में जेल जा चुका है। शादी के बाद ऑटो चलाने लगा, लेकिन जल्दी पैसे के लालच में फिर अपराध की दुनिया में लौट आया। करीब छह महीने पहले शन्नो से मिला और उसके कहने पर स्मैक की डिलीवरी करने लगा। उसके खिलाफ पहले से 8 आपराधिक केस दर्ज हैं।
-
सुरेखा उर्फ शन्नो – महज पांचवीं तक पढ़ी। शुरू में अवैध शराब बेचती थी। कई बार पकड़ी गई। 2022 में स्मैक बेचने लगी और पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। जेल से छूटने के बाद उसने नए नेटवर्क के जरिए दोबारा कारोबार शुरू किया। अब तक उस पर 16 केस दर्ज हो चुके हैं।
जब्ती और कीमत
पुलिस ने कुल 446 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा (भा.पु.से.) ने कहा कि दिल्ली पुलिस ड्रग्स के खिलाफ “शून्य सहनशीलता” की नीति पर काम कर रही है। इस कार्रवाई से एक बड़े सिंडिकेट की रीढ़ तोड़ी गई है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।


