Delhi Crime: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, कुख्यात स्नैचर सुनील उर्फ गब्बर गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, कुख्यात स्नैचर सुनील उर्फ गब्बर गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, नॉर्दर्न रेंज-I ने कुख्यात स्नैचर और चोर सुनील उर्फ गब्बर उर्फ राधेश्याम को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी थाना अमन विहार में दर्ज मामले में लंबे समय से वांछित था और उस पर गैर-जमानती वारंट (NBW) भी जारी था। सुनील उर्फ गब्बर, पुत्र शर्वन कुमार, निवासी बी-2/1, सुल्तानपुरी, दिल्ली, 44 वर्ष का है।
गिरफ्तारी 26 सितंबर 2025 को रोहिणी के जापानी पार्क, गेट नंबर 3 के पास हुई। डीसीपी क्राइम ब्रांच पंकज कुमार के आदेश पर इंस्पेक्टर पुख़राज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार प्रयास और सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि 9 मई 2011 को सुनील ने अपने साथियों शमसुद्दीन और दिनेश लिट्टे के साथ मिलकर अमन विहार इलाके में एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर बड़ी मात्रा में आभूषण चुराए थे। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन ट्रायल के दौरान अदालत में पेश नहीं होने के कारण वह फरार हो गया और PO घोषित किया गया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सुनील उर्फ गब्बर पहले से ही 15 आपराधिक मामलों में शामिल है, जिनमें स्नैचिंग, चोरी और शस्त्र अधिनियम के मामले शामिल हैं। मूल रूप से गोंडा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह आरोपी शराब और स्मैक का आदि है।
क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि इस गिरफ्तारी से राजधानी में आपराधिक मामलों पर काबू पाने में मदद मिलेगी और अन्य वांछित अपराधियों को पकड़ने की प्रक्रिया तेज होगी।
Get notified whenever we post something new!
🔶श्री सतीश गोलचा जी, IPS को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई @CPDelhi#DPUpdates pic.twitter.com/luIN3fgeTA
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 22, 2025


