Delhi Crime: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने NDPS मामले में घोषित महिला अपराधी अनवारी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज-I टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित और घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनवारी पत्नी जान मोहम्मद, उम्र 28 वर्ष, निवासी सीडी पार्क, जहांगीरपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी 27 अक्टूबर 2025 को की गई, जिससे लंबे समय से फरार आरोपी को आखिरकार कानून के हवाले किया गया।
आरोपी अनवारी के खिलाफ एफआईआर नंबर 210/24, धारा 21 NDPS एक्ट, थाना जहांगीरपुरी, दिल्ली में मामला दर्ज था। यह मामला मादक पदार्थों की बरामदगी से संबंधित था। अनवारी को माननीय न्यायालय श्री धिरेन्द्र राणा, विशेष न्यायाधीश (NDPS), रोहिणी कोर्ट द्वारा 30 सितंबर 2024 को घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था, क्योंकि वह लगातार पुलिस कार्रवाई से बचती रही और अदालत में पेश नहीं हुई।
क्राइम ब्रांच, नॉर्दर्न रेंज-I की टीम को इन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी दिशा में इंस्पेक्टर पुख़राज सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें महिला उप निरीक्षक खुशबू, एएसआई पवन, हेड कांस्टेबल विक्रांत, हेड कांस्टेबल सचिन और कॉन्स्टेबल मनोज शामिल थे। इस पूरी कार्रवाई की निगरानी एसीपी अशोक शर्मा (NR-I) ने की।
टीम ने आरोपी के ठिकाने का पता लगाने के लिए लगातार निगरानी रखी। एएसआई पवन और हेड कांस्टेबल विक्रांत ने विशेष रूप से सूचनाओं पर मेहनत की और आरोपी की गतिविधियों की जानकारी जुटाई। आखिरकार 27 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि अनवारी अपने घर सीडी पार्क, जहांगीरपुरी में मौजूद है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को उसके घर से बिना किसी झंझट के गिरफ्तार कर लिया।
यह गिरफ्तारी एक पुराने NDPS मामले से जुड़ी है। दरअसल, 13 अप्रैल 2024 को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सहाना बेवा उर्फ भूरी नामक महिला को सीडी पार्क, जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया था। उसके पास से स्मैक की मध्य मात्रा बरामद हुई थी। जांच के दौरान अनवारी का नाम इस नेटवर्क में सामने आया, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बचती रही। जब वह कई बार समन भेजे जाने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हुई, तो अदालत ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
गिरफ्तार आरोपी अनवारी मूल रूप से 24 परगना, पश्चिम बंगाल की निवासी है और उसकी शादी मेवात, हरियाणा में हुई है। उसने जहांगीरपुरी के एक सरकारी स्कूल से पांचवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की थी। उसके तीन बेटे और एक बेटी हैं। उसका पति कबाड़ के धंधे से जुड़ा हुआ है। आर्थिक तंगी और सामाजिक परिस्थितियों के कारण वह धीरे-धीरे नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के संपर्क में आई और अपराध की राह पर चल पड़ी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अदालत में पेश किया गया है और उससे जुड़े अन्य नेटवर्क की जांच भी जारी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार से जुड़े फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
(पंकज कुमार), आईपीएस
उप पुलिस आयुक्त (DCP), क्राइम-IV, दिल्ली पुलिस


