Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने फ़िशिंग गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
बाहरी उत्तरी जिले की साइबर पुलिस ने भारत भर में प्रमुख बैंकों के नाम पर फ़िशिंग के जरिये ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। SHO रमन सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ा साइबर धोखाधड़ी सिंडिकेट रोका है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी नकली वेबसाइट और फ़िशिंग लिंक बनाकर लोगों को शिकार बनाते थे। उन्होंने वैध वित्तीय संस्थानों की वेबसाइटों की नकल कर नकली वेबसाइटें तैयार कीं और फ़िशिंग कॉल व फर्जी ऑफ़रों के जरिए लोगों से संवेदनशील डेटा चुराया।
पुलिस ने बताया कि गिरोह एक परिष्कृत मॉड्यूल का उपयोग कर लोगों की जानकारी हासिल कर उन्हें ठगता था। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।


