Duplicate Goods: दिल्ली पुलिस ने किया नकली उत्पादों का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में चल रहे नकली उपभोक्ता वस्तुओं के धंधे का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो मशहूर कंपनियों के उत्पादों जैसे ऑल आउट अल्ट्रा, गुड नाइट रिफिल, गोदरेज हिट और गोदरेज साबुन के नकली संस्करण तैयार कर बाजार में बेच रहा था। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली सामान, उत्पादन में प्रयुक्त मशीनरी और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता व कॉपीराइट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपराध शाखा को कंपनियों के अधिकृत कानूनी प्रतिनिधियों से जानकारी मिली थी कि दिल्ली में नकली कीटनाशक और घरेलू उपभोक्ता उत्पादों का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर 27 अगस्त 2025 को उत्तरी रेंज-I की टीम ने, एसीपी अशोक शर्मा के पर्यवेक्षण और इंस्पेक्टर पुखराज सिंह के नेतृत्व में, सेक्टर-16 रोहिणी स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। यहां गोदाम मालिक अंकित मित्तल (34) मौके पर ही पकड़ा गया और तलाशी में नकली ऑल आउट अल्ट्रा, गुड नाइट रिफिल, गोदरेज हिट और गोदरेज साबुन की बड़ी खेप मिली। कंपनी के विशेषज्ञ प्रतिनिधियों ने मौके पर ही इनकी जांच की और इन्हें डुप्लीकेट घोषित किया।
मामले की गहन जांच में पुलिस ने रैकेट से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें हैप्पी गोयल (36), निवासी रोहिणी, जो नकली ऑल आउट और गुड नाइट बनाने में शामिल था, और नरेश सिंह (37), निवासी नांगलोई, जो नकली गोदरेज हिट के उत्पादन में लिप्त था। पुलिस का कहना है कि ये लोग संगठित तरीके से नकली उत्पाद तैयार कर बाजार में बेचते थे, जिससे असली कंपनियों को आर्थिक नुकसान और उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी खतरा दोनों उत्पन्न हो रहे थे।
पुलिस ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। इनमें 5220 नकली गोदरेज साबुन, 3500 नकली ऑल आउट अल्ट्रा, 2160 नकली गुड नाइट लिक्विड रिफिल और अलग-अलग पैकिंग में गोदरेज हिट की हजारों बोतलें शामिल हैं। इसके अलावा नकली उत्पादों के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली मशीनें और पैकेजिंग सामग्री भी जब्त कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपी अंकित मित्तल आठवीं कक्षा तक पढ़ा है और नकली उत्पादों का व्यापारी बताया जा रहा है। हैप्पी गोयल, जो शराब का आदी है, नकली मच्छर भगाने वाले उत्पादों का निर्माण करता था। वहीं नरेश सिंह, जो मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है और छठी कक्षा तक पढ़ा है, नकली मॉस्किटो स्प्रे बनाकर सप्लाई करता था।


