Jahangirpuri crime: जहाँगीर पुरी हत्या के प्रयास मामले में वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी
रिपोर्ट, हेमंत कुमार।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच NR-II ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जहाँगीर पुरी थाने के हत्या के प्रयास के मामले में वांछित और दिल्ली के दो मामलों में भगोड़ा घोषित कुख्यात अपराधी पंकज @ परवीन @ पगला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और कोविड-19 के बाद से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से राजधानी में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती एक बार फिर सामने आई है।
एसीपी गिरीश कौशिक की सतर्क निगरानी और इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जमीन पर लगातार मेहनत और तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। आरोपी पंकज @ परवीन @ पगला, उम्र 35 वर्ष, जहाँगीर पुरी का निवासी है और वह हत्या के प्रयास, लूट और झपटमारी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। वह थाना जहाँगीर पुरी के FIR संख्या 211/2024 में धारा 307/34 IPC के तहत वांछित था और थाना बुराड़ी व जहाँगीर पुरी के दो अन्य मामलों में उसे PO घोषित किया जा चुका था।
मामले की जड़ 13 अप्रैल 2024 की रात से जुड़ी है, जब जहाँगीर पुरी के ई-ब्लॉक DDA मार्केट में सीता राम हलवाई की दुकान के पास विशाल नामक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था। आरोपियों ने मुक्कों-लातों के साथ-साथ लोहे की रॉड, चाकू, कटार और तलवार जैसे घातक हथियारों से हमला किया। इस हमले में विशाल को गंभीर चाकू के घाव और सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे पहले BJRM अस्पताल ले जाया गया और हालत नाजुक होने पर BSA अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बयान देने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। अगले दिन पीड़ित के भाई गौरव की शिकायत पर थाना जहाँगीर पुरी में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद से आरोपी फरार था।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर इलाके में छिपा हुआ है। इस सूचना का तकनीकी विश्लेषण कर सलमान हेयर सैलून, गढ़ मुक्तेश्वर में छापा मारा गया, जहां से आरोपी को दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पहले भी दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट और झपटमारी सहित कम से कम पांच संगीन मामलों में शामिल रह चुका है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से जहाँगीर पुरी और आसपास के इलाकों में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह फरारी के दौरान किन-किन अपराधों में शामिल रहा और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।


