Rohini Murder Case: रोहिणी सेक्टर-24 में दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव
रिपोर्ट – हेमंत कुमार
फ्लैट के अंदर से बंद मिला दरवाज़ा, गले पर धारदार हथियार के निशान
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक फ्लैट के अंदर 59 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान सुरेश कुमार राठी के रूप में हुई है, जो दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत थे। यह मामला बेगमपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो दिन से नहीं लौटे थे घर, बेटे ने खोला फ्लैट का दरवाज़ा
जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमार राठी बीते दो दिनों से घर नहीं लौटे थे और उनके मोबाइल पर कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था। जब परिवार को शक हुआ तो उनका बेटा सोमवार दोपहर सेक्टर-24 स्थित फ्लैट पर पहुंचा। वहां दरवाज़ा अंदर से बंद था। उसने अपने घर से चाबी लाकर दरवाज़ा खोला, तो अंदर पिता का शव बाथरूम में खून से लथपथ पड़ा मिला।
गले पर मिले धारदार हथियार के निशान, हत्या की आशंका
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के गले के दाहिनी ओर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं। घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम ने जांच की और मौके से साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला, जांच जारी
बेगमपुर थाना पुलिस ने हत्या के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मृतक के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द हत्यारे तक पहुंचा जा सके।
सिक्योरिटी गार्ड सोमनाथ दुआ ने बताया, “साहब दो दिन से नहीं दिखे थे। जब बेटा आया तो दरवाज़ा बंद मिला। बाद में चाबी लाकर खोला गया तो अंदर का दृश्य देखकर सब हैरान रह गए।”


