Delhi Crime: दिल्ली के वजीरपुर लूटकांड में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन के तहत एक मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने हाल ही में वजीरपुर इलाके में हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने एक फैक्ट्री के कैशियर को गोली मारकर नकदी लूट ली, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि सरोज नामक कैशियर फैक्ट्री से पैसे लेकर बाहर निकला था, तभी आरोपियों ने उसे घेरकर गोली चला दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें बनाई गईं, जिन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल उत्तम नगर से चोरी की गई थी।
स्पेशल टीम के इंस्पेक्टर सोमवीर के नेतृत्व में पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर जाल बिछाया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीनों को धर दबोचा।