नई दिल्ली : हरियाणा के रोहतक (Rohtak Hariana) के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर राहुल बाबा और पलोटरा गैंग के बीच फायरिंग (Gangwar in Hariana) का मामला सामने आया है। इस घटना में 5 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 3 की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक गैंगस्टर (Gangster) पलोटरा का छोटा भाई भी शामिल है। वारदात के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मरनेवालों में 30 वर्षीय जयदीप, 37 वर्षीय अमित नांदल और 28 वर्षीय विनय शामिल है, जबकि 29 वर्षीय अनुज और 32 वर्षीय मनोज गोलीबारी में घायल हुआ है। एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग (Rohtak SP Himanshu garg) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी सोनीपत रोड पर एक शराब के ठेके पर फायरिंग हुई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बाइक सवार बदमाशों ने पांच लोगों पर फायरिंग की थी। कितने हमलावर थे, ये अभी पता लगाया जा रहा है ।
Rohatk में Gangwar में 3 की मौत व 2 घायल, SP ने कहा- जांच की जा रही है
🔶श्री सतीश गोलचा जी, IPS को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई @CPDelhi#DPUpdates pic.twitter.com/luIN3fgeTA
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 22, 2025


