Delhi: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: नंदू गैंग का शूटर अमरदीप गिरफ्तार, फरीदाबाद हत्या केस समेत तीन मामलों में था वांछित
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
स्पेशल सेल की साउथ-वेस्टर्न रेंज (एसडब्ल्यूआर) ने गैंगवार और संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शूटर और प्रमुख सदस्य अमरदीप उर्फ अमर लोचब को गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली और हरियाणा में दर्ज तीन गंभीर आपराधिक मामलों में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक 32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
यह कार्रवाई एसीपी संजय दत्त की देखरेख और इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में गठित टीम ने 5 जून 2025 को एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की। पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार शूटर अमरदीप झारोदा गांव के पास अपने किसी साथी से मिलने आने वाला है। इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने टिकरी-झारोदा रोड स्थित नहर के पास घेराबंदी की और शाम करीब 5 बजे संदिग्ध को पकड़ा। जब पुलिस ने खुद को परिचित कराया और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से हथियार बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमरदीप उर्फ अमर लोचब (उम्र 48 वर्ष), निवासी गांव औचंदी, बवाना, दिल्ली के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने फरीदाबाद में एक गवाह की हत्या, महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस के मुताबिक अमरदीप न केवल नंदू गैंग का सक्रिय सदस्य है, बल्कि वह कपिल सांगवान और ज्योति बाबा जैसे अपराधियों के लिए सूचनाएं इकट्ठा करने और लॉजिस्टिक सहायता उपलब्ध कराने का काम भी करता था। उसकी गिरफ्तारी से गिरोह के कामकाज को बड़ा झटका लगा है।
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ चल रहे मामलों की जांच क्राइम ब्रांच और अन्य एजेंसियों द्वारा की जा रही है। उसे संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
स्पेशल सेल की यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय संगठित अपराध सिंडिकेट्स पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य फरार गैंगस्टरों की जानकारी जुटा रही है और उनके खिलाफ आगे की रणनीति पर काम कर रही है।


