Delhi Police Special Cell: स्पेशल सेल ने नंदू गैंग के प्रमुख रसद प्रदाता हरीश सैनी को किया गिरफ्तार, हरियाणा हत्या केस का खुलासा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (दक्षिणी रेंज) ने नंदू गैंग के प्रमुख रसद प्रदाता हरीश सैनी उर्फ हितेश उर्फ लकी को गिरफ्तार कर एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। आरोपी हरियाणा के झज्जर जिले के बादली थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में वांछित था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक सिंगल-शॉट पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
1 अक्टूबर 2025 को एसीपी नीरज कुमार और इंस्पेक्टर सुमित कादयान के नेतृत्व में बनी स्पेशल सेल की टीम ने निहाल विहार, दिल्ली में छापा मारकर आरोपी को पकड़ा। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू के निर्देश पर झज्जर के लाडपुर गांव में हुई हत्या के दौरान हमलावरों के लिए रसद और ठिकाने की व्यवस्था की थी।
यह हत्या 17 जुलाई 2025 को हुई थी, जब संदीप उर्फ बबलू को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस संबंध में 18 जुलाई को थाना बादली, झज्जर, हरियाणा में बीएनएस की धारा 103(1)/109(1)/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गुप्त सूचना मिलने पर HC राजीव और SI मनीष की टीम ने आरोपी का पता लगाकर निहाल विहार स्थित उसके ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और अपने कपड़ों के नीचे छिपी पिस्तौल निकालकर पुलिस की ओर तान दी। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे काबू किया और हथियार जब्त कर लिया। इस संबंध में 2 अक्टूबर 2025 को स्पेशल सेल थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132/221 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी हरीश सैनी पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है। उस पर दिल्ली के उत्तम नगर थाने में दर्ज डकैती, हमला और महिला से छेड़छाड़ जैसे मामलों सहित तीन संगीन आपराधिक केस दर्ज हैं। इसके अलावा, वह आर्म्स एक्ट के तहत भी गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि काफी पुरानी है। वह सातवीं तक पढ़ा है और आर्थिक तंगी के कारण अपराध की दुनिया में शामिल हो गया। उसका बड़ा भाई पहले से ही दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। जेल के दौरान ही हरीश की मुलाकात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सदस्यों से हुई और वह उनके लिए काम करने लगा।
स्पेशल सेल के डीसीपी आलप पटेल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे नंदू गैंग की आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।


