Delhi Police Crime Branch: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी, दो मामलों में घोषित अपराधी शेख आज़ाद गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की NR-II टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग आपराधिक मामलों में घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख आज़ाद पुत्र शेख नूर इस्लाम, उम्र 23 वर्ष, निवासी जहांगीर पुरी, दिल्ली के रूप में हुई है, जो जुलाई 2024 से लगातार फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदल रहा था। आरोपी को पुलिस थाना जहांगीर पुरी के आर्म्स एक्ट के एक मामले और पुलिस थाना आदर्श नगर के डकैती से जुड़े गंभीर मामले में घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका था।
इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व और एसीपी गिरीश कौशिक की निगरानी में क्राइम ब्रांच NR-II की टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी। इस ऑपरेशन में HC नितिन की जमीनी स्तर की मेहनत और पुख्ता सूचना ने अहम भूमिका निभाई। प्राप्त इनपुट के आधार पर टीम ने दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में रामलीला मैदान के पास जाल बिछाया और आरोपी को सफलतापूर्वक दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार शेख आज़ाद के खिलाफ पहला मामला वर्ष 2020 में दर्ज हुआ था, जिसमें उस पर पुलिस थाना जहांगीर पुरी में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। दूसरा मामला 11 सितंबर 2025 को पुलिस थाना आदर्श नगर में दर्ज किया गया, जिसमें आरोपी पर ऑटो चालक से लूट का गंभीर आरोप है। इस घटना में एक ऑटो चालक राजन बाबू रोड पर सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी दो आरोपियों ने जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन लूट लिया। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि शेख आज़ाद तभी से फरार था।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने दोनों मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में कलंदरा के तहत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड और फरारी का इतिहास देखते हुए पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
पुलिस प्रोफाइल के अनुसार शेख आज़ाद का जन्म और पालन-पोषण जहांगीर पुरी इलाके में हुआ है। उसने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और उसका परिवार साधारण पृष्ठभूमि से है। आरोपी शादीशुदा है और उसका एक बेटा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है और जल्दी पैसा कमाने के लालच में आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। अपराध करने के बाद वह भुवनेश्वर, ओडिशा भाग गया था, जहां मजदूरी कर रहा था। हाल ही में परिवार से मिलने दिल्ली लौटने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने साफ किया है कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून से बचने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


