Arvind Kejriwal Slum Silence: झुग्गी-झोपड़ी विध्वंस पर कांग्रेस का हमला: केजरीवाल की चुप्पी गरीबों से विश्वासघात – देवेंद्र यादव
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली, 30 जून 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने झुग्गी-झोपड़ी विध्वंस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए उन पर गरीबों के साथ विश्वासघात करने का गंभीर आरोप लगाया। यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस द्वारा झुग्गी बर्बादी पर पूछे गए 10 सवालों पर केजरीवाल की चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए झुग्गीवासियों की बदहाली की अनदेखी की।
देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि जब भाजपा सरकार ने झुग्गी बस्तियों पर बुलडोजर चलाना शुरू किया, तब आम आदमी पार्टी ने मौन धारण कर लिया। रेखा गुप्ता सरकार और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की गरीब विरोधी नीतियों ने हजारों झुग्गीवासियों को सड़क पर ला दिया।
उन्होंने यह भी दावा किया कि 2015 में कांग्रेस सरकार द्वारा तैयार किए गए 45,000 फ्लैट्स झुग्गी पुनर्वास के लिए थे, लेकिन न तो केजरीवाल सरकार ने इनका वितरण किया और न ही अपने कार्यकाल में गरीबों के लिए एक भी नया फ्लैट बनवाया। अगर अदालत में आम आदमी पार्टी ने जे.जे. कलस्टर के पक्ष में मजबूत तरीके से पक्ष रखा होता, तो आज हजारों गरीब उजड़ने से बच जाते।
यादव ने कांग्रेस की सक्रियता को उजागर करते हुए कहा कि जब रेलवे लाइन के पास की झुग्गियों को तोड़ा जा रहा था, तब कांग्रेस ने कोर्ट में जाकर स्टे ऑर्डर लिया और लोगों को बेघर होने से बचाया। उन्होंने ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना का हवाला देते हुए कहा कि शीला दीक्षित सरकार की योजना को अगर आगे बढ़ाया गया होता, तो यह स्थिति न आती।
उन्होंने केजरीवाल पर वोट बैंक की राजनीति करने और अध्यादेश लाकर झुग्गी विध्वंस रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। वहीं, उन्होंने भाजपा पर भी हमला बोला कि चुनावों से पहले झुग्गियों में जाकर वादे किए और सत्ता में आते ही बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिया।
भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार पर मानसून तैयारियों में विफल रहने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि दिल्ली को अब सुनियोजित सीवरेज व नाली पुनर्गठन की आवश्यकता है, जैसा कभी कांग्रेस सरकार ने किया था। उन्होंने बिजली व पानी संकट की ओर भी इशारा किया और कहा कि भाजपा के पास न तो दृष्टि है, न ही दिशा।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार न तो उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दिल्ली के लिए जल प्रबंधन कर सकी, न ही पानी के 58 प्रतिशत रिसाव को रोक पाई। कांग्रेस अध्यक्ष ने अंत में कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ही गरीब विरोधी हैं और दिल्ली की जनता इन दोनों से निजात चाहती है।


