Delhi Crime: रोहिणी सेक्टर 18 में मेट्रो स्टेशन के पास युवक को गोली मारकर घायल किया, हमलावर फरार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 18 में बादली मेट्रो स्टेशन के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने सात से आठ राउंड फायरिंग की और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे।
घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक को नदी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने के प्रयास में जुटे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अधिकारी हर एंगल से जांच में लगे हुए हैं।
मौके से बरामद कारतूस और फॉरेंसिक टीम की जांच से सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। दिल्ली में लगातार बढ़ रही फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। घायल युवक की पहचान और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है ताकि वारदात के पीछे की असली वजह का खुलासा किया जा सके। स्थानीय लोग घटना के बाद दहशत में हैं और उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।