Delhi Crime: मंगोलपुरी हत्या केस 24 घंटे में सुलझा, एक आरोपी और एक CCL गिरफ्तार, खून से सना चाकू बरामद
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए थाना मंगोलपुरी क्षेत्र के एक सनसनीखेज हत्या मामले को महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस कार्रवाई में एक मुख्य आरोपी मोहित उर्फ नोडी और एक नाबालिग आरोपी (CCL) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल खून से सना चाकू और आरोपी के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
क्राइम ब्रांच की NR-I टीम ने लगातार प्रयासों, तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचनाओं के आधार पर 21 जनवरी 2026 को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर पुखराज सिंह के नेतृत्व में गठित रेडिंग पार्टी में SI निरंजन, महिला SI खुशबू यादव और HC पवन शामिल थे। यह पूरी कार्रवाई ACP अशोक शर्मा, NR-I और DCP क्राइम-IV पंकज कुमार की निगरानी में की गई। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार 21 जनवरी 2026 को आरोपी मोहित उर्फ नोडी ने अपने साथियों के साथ मिलकर, जिनमें अधिकांश नाबालिग थे, पुरानी रंजिश के चलते DDA पार्क, N ब्लॉक, मंगोलपुरी में 22 वर्षीय आकाश उर्फ अक्कू की चाकू मारकर हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि मृतक आकाश ने सितंबर माह में मंगोलपुरी निवासी सलमान के घर में आग लगा दी थी, जो आरोपियों का करीबी दोस्त था। इसके अलावा आकाश इलाके के अपराधियों को लगातार परेशान करता था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वारदात से पहले सभी आरोपी D ब्लॉक, मंगोलपुरी में इकट्ठा हुए थे, जहां शराब पीने के बाद उन्होंने बदला लेने और आकाश को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रची। पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जो जांच में अहम सबूत के तौर पर शामिल की गई है।
गिरफ्तार आरोपी मोहित उर्फ नोडी, उम्र 19 वर्ष, मंगोलपुरी का रहने वाला है और दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेकेंड ईयर का छात्र है। उसके साथ एक नाबालिग आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि राजधानी में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त और तेज़ कार्रवाई जारी रहेगी।


