Gurugram Fire Incident : हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram Haryana) के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में एक मकान में आग लग गई, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए। सभी मृतक गारमेंट कंपनी (Garments Company) में टेलर का काम करते थे। जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव (Saraswati Enclave Gurugram) के जी ब्लॉक में शुक्रवार की देर रात करीब 2:00 बजे आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि सभी लोग गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे। सभी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। मरने वालों में एक की शादी हुई थी। उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली के त्योहार (Diwali festival) पर घर गए थे। मृतकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। ये सभी बिहार (Bihar) के रहने वाले थे। यहां इस मकान में किराए से रहते थे। इन सभी की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है।


