Begumpur Murder Case: दिल्ली के बेगमपुर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी बंटी गिरफ्तार, लूटी गई संपत्ति बरामद
रिपोर्ट – हेमंत कुमार
रोहिणी पुलिस की सक्रियता से हत्या का मामला सुलझा, आरोपी का आपराधिक इतिहास सामने आया
दिल्ली के रोहिणी ज़िला पुलिस ने बेगमपुर थाने में दर्ज सुरेश कुमार राठी (59) की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी बंटी पुत्र दीवान सिंह (44) को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही लूटी गई नकदी और गहने, दो मोबाइल फोन और स्कूटी भी बरामद कर लिए गए हैं।
मृतक सुरेश कुमार राठी, जो दिल्ली जल बोर्ड रोहिणी में सहायक अभियंता थे, की 31 अक्टूबर की रात हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले की तीव्रता से जाँच करते हुए, मृतक के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय लोगों से पूछताछ, और तकनीकी निगरानी के सहारे आरोपी तक पहुँचा।
पुलिस की पूछताछ और आरोपी की सज़ा
कड़ी पूछताछ में बंटी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। जांच में पता चला कि उसने हाल ही में मृतक से परिचय किया था और डकैती की योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया। आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस अब भी आगे की जाँच कर रही है।
नॉर्दर्न रेंज के जॉइंट सीपी विजय सिंह ने कहा कि पुलिस की तत्परता और तकनीकी व मानवीय प्रयासों से ही अपराधी को गिरफ्तार किया जा सका और लूटी गई संपत्ति बरामद हुई।


