Delhi Crime: महेंद्रा पार्क में युवक पर चली थीं गोलियां, अब मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के महेंद्रा पार्क इलाके में 7 अगस्त को हुए हमले के बाद अब पीड़ित युवक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित माणिक उर्फ काकू अपने दोस्त निखिल सक्सेना के साथ महेंद्रा पार्क में चाऊमीन खाने गया था। तभी तीन युवक वहां आए और माणिक व निखिल पर अचानक हमला कर दिया। किसी तरह दोनों युवक जान बचाकर वहां से भागे।
हमलावर उनका पीछा करते हुए जहांगीरपुरी के DDA फ्लैट स्थित पंजाबी कैंप इलाके में एक दरगाह के पास पहुंचे और वहां माणिक पर गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि कोई गोली माणिक को नहीं लगी — गोलियां दीवार और ज़मीन पर जाकर लगीं। माणिक किसी तरह मौके से फरार होकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
सूत्रों के मुताबिक, माणिक और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश है। साल 2022 में भी माणिक के साथ कुछ युवकों ने झगड़ा कर मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस में दर्ज कराई थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी जहांगीरपुरी के DDA फ्लैट का रहने वाला है और उस पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब वह माणिक और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
माणिक ने थाने से लेकर पुलिस आयुक्त तक को लिखित शिकायत दी है और अपने व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


